बांग्लादेश की एक महिला के साथ बर्बर सामूहिक दुष्कर्म और अत्याचार के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 लोगों को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला सहित बांग्लादेश के 11 नागरिक शामिल हैं. बेंगलुरु पुलिस आयुक्त कमल पंत ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘पांच हफ्तों के छोटे समय’ में हमने घटना की जांच पूरी कर ली है. कमल पंत ने अपने ट्वीट में कहा कि 1019 पन्नों में आरोप-पत्र तैयार कर अदालत में जमा करा दिया गया है.

पुलिस कमिश्नर पंत ने मामले को जल्द सुलझाने के लिए जांच टीम की तारीफ की. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि जांच टीम के लिए बतौर इनाम एक लाख रुपए की मंजूरी दी गई है.

पुलिस के मुताबिक असम के धुबरी का निवासी मोहम्मद बाबू करीब तीन साल पहले तस्करी कर 22 वर्षीय महिला को भारत लाया था. पुलिस सूत्रों ने बताया था कि वित्तीय विवाद को लेकर एक महिला समेत छह लोगों ने कथित रूप से उसपर हमला किया और फिर चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. यह घटना संभवतया मई के अंतिम सप्ताह की है.

पुलिस ने बताया था कि उसपर हमला करने और बर्बरता बरते जाने के दौरान एक व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाई, जो मुख्य रूप से बांग्लादेश, असम और पश्चिम बंगाल में वायरल हो गई. घटना की जांच के दौरान बांग्लादेश पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेंगलुरु पुलिस एक घर में गई, जहां अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों ने शरण ले रखी थी. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version