राजौरी जिले में राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सुरक्षाबलों ने महत्वपूर्ण रोडलिंक पर आतंकियों या फिर उनके सहयोगियों द्वारा किसी बड़ी वारदात के लिए लगाई गई आईईडी बरामद की। जिसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इसकी जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी। बम निरोधक दस्ते ने बरामद आईईडी को समय रहते निष्क्रिय करके एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया।

वहीं, इस दौरान तीन घंटे के लिए यातायात बाधित रहा। आईईडी मिलने के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि राजौरी में राजमार्ग के किनारे दलोगरा इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी गई है। जिसके बाद यातायात को तुरंत बंद कर दिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आईईडी को ढूंढ़ निकाला। सुरक्षाबलों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद बम निरोधक दस्ते ही टीम मौके पर पहुंच गई और आइईडी को सफलापूर्वक निरस्त कर दिया। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल तलाशी अभियान जारी रखा गया है।

बता दें कि आतंकी या फिर उनके सहयोगी इस तरह की हरकतें कर सुरक्षाबलों को क्षेत्र में मौजूदगी का एहसास करवाते रहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version