विदेश मंत्री एस. जयशंकर नौ जुलाई को मॉस्को में रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता इस दौरान तमाम द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करेंगे। दिल्ली में रूसी दूतावास ने यह जानकारी दी।
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शुक्रवार नौ जुलाई को मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात करेंगे। दिल्ली में रूसी दूतावास ने बताया कि दोनों नेता राजनीति मसलों के अलावा सुरक्षा, व्यापार, आर्थिक मसलों के अलावा तकनीकी सैन्य सहयोग, विज्ञान, संस्कृति व मानवीय पहलुओं पर विचार विमर्श करेंगे।
दोनों मंत्री भारत-रूस रिश्तों के मुख्य दिशा-निर्देशों और पूर्व में हुए समझौतों, आगामी अनुबंधों को लेकर भी बातचीत करेंगे। वे यूएन, ब्रिक्स, एससीओ में सहयोग के साथ ही बड़े वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। जयशंकर व लावरोव अफगानिस्तान में राजनीतिक प्रक्रिया, सीरिया में समझौते और ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े मसलों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।