फिलीपीन से एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। विमान में 85 यात्री सवार थे। तलाशी अभियान जारी है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसा फिलीपींस के सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर हुआ। तब लैडिंग के दौरान चार इंजन वाला टर्बोप्रॉप सैन्य परिवहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल सिरिलिटो सोबेजाना के मुताबिक, दक्षिणी फिलीपींस में 85 लोगों को ले जा रहा सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सी-130 विमान के जलते हुए मलबे से 15 लोगों को बचा लिया गया है। बचाव तथा राहत कार्य जारी है ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके।