भारतीय शेयर बाजार में आज आई जोरदार गिरावट और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती के कारण आज शुरुआती कारोबार में ही रुपया डॉलर की तुलना में 20 पैसा कमजोर होकर 74.77 के स्तर पर आ गया।
इसके पहले आज सुबह इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया डॉलर की तुलना में 16 पैसा कमजोर होकर 74.73 के स्तर पर खुला था। हालांकि कुछ ही देर में डॉलर की मांग बढ़ने के कारण रुपये पर दबाब बन गया। इसके साथ ही छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में डॉलर में 0.02 फीसदी की मजबूती भी आ गई, जिसके कारण रुपया 74.77 के स्तर पर आ गया।
अभी छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाले डॉलर सूचकांक भी 0.02 फीसदी की मजबूती के साथ 92.70 के स्तर पर आ गया है।