जिले में श्रावण मास के प्रथम सोमवारी पर स्थानीय गंगा घाटों पर सम्भावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। अन्य स्थानों के साथ जिला मुख्यालय के पवित्र राम रेखाघाट समेत प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर ब्रह्मपुर स्थित बरमेश्वर मंदिर पर भी सशक्त पुलिस पहरा बैठाया गया है।

कोरोना महामारी के कारण सरकार ने सामूहिक गंगा स्नान समेत शिवालयों में पूजा पाठ को प्रतिबंधित किया है। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। इस तरह के इंतजाम में बैरीकेडिंग ,पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति और गस्त शामिल है।

हालांकि बक्सर जिला करोना शून्य की स्थिति में है, इसके बावजूद प्रशासन कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता। जिला मुख्यालय का रामरेखा घाट श्रावण महीने में बक्सर ही नहीं, बल्कि यूपी के सीमावर्ती लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होता है। घाट पर श्रावण महीने के दौरान लगने वाले मेले में डेढ़ से दो करोड़ का कारोबार होता रहा है। ऐसे में सख्ती से इस बार मंदिर के पुजारियों, पण्डों के साथ व्यापारी भी घाटे में रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version