सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने गुरुद्वारा के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सफेद पगड़ी पहनी और पंजाबी समुदाय के लोगों को ‘सत श्री अकाल’ कहकर बधाई दी. एक कार्यक्रम के दौरान महामारी की वजह से पैदा हुए हालात में उनके योगदान को लेकर सिख समुदाय की उन्होंने तारीफ भी की.
उन्होंने कहा कि सिंगापुर में गुरुद्वारों के सदस्यों ने इस कठिन समय पर जरूरतमंद लोगों की बिना उसका धर्म, जाति या पृष्ठभूमि देखे उनकी मदद की. प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंगापुर के बहु-धार्मिक परिदृश्य में सिलाट रोड गुरुद्वारा एक चमकता हुआ प्रतीक है.
गुरुद्वारा ने भक्तों के लिए सभाओं की लाइव-स्ट्रीमिंग सेवाएं शुरू कीं और सिख संस्थानों की समन्वय परिषद ने सिख समुदाय के भीतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए सहायता प्रदान करने के लिए ‘प्रोजेक्ट अकाल’ नामक एक टास्क फोर्स का गठन किया.
पीएम ली ने अपने भाषण के दौरान कहा- “ये पहल व्यापक समुदाय के लिए एक अच्छा उदाहरण स्थापित करती है, क्योंकि हम एक स्थानिक वायरस के साथ एक सामान्य दिशा की ओर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर भी गुरुद्वारा दौरे की कुछ तस्वीरें और भाषण के कुछ हिस्सों को साझा किया है.