रांची। रांची विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई। रांची विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 31 एजेंडा पर विचार हुआ। बैठक में कुलसचिव डॉ एमसी मेहता, डॉ ज्योति कुमार, छात्र संकायाध्यक्ष डॉ आरके शर्मा आदि उपस्थित थे।