पार्टी ने एक दिन में बनाये 26000 सक्रिय सदस्य
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सामाजिक न्याय और विकास के संकल्प के साथ गुरुवार को राज्य के सभी 260 प्रखंडों में आजसू पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन संपन्न हो गया। इसके साथ ही सभी प्रखंडों में प्रखंड कमिटी का गठन तथा सभी अनुषंगी इकाईयों के प्रभारी की नियुक्त भी कर दी गयी। यही नहीं आजसू ने राज्यभर में 26,000 सक्रिय सदस्य भी बना लिये। सम्मेलन में आजसू पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नये जोश और नयी ऊर्जा के साथ संगठन को और सुदृढ करने तथा राज्य सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध आंदोलन करने को लेकर रुपरेखा तैयार की। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी संकल्प लिया। सम्मेलन के दौरान सभी सदस्यों ने आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों तथा राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की। प्रखंड सम्मेलन के दौरान कोरोना से जान गंवानेवाले परिवारों को उनका हक और अधिकार दिलाने के आजसू पार्टी के मुहिम की शुरूआत हो गयी। आजसू पार्टी कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों का प्रखंडवार सर्वेक्षण कर रही है। सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण होते ही इन परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आजसू पार्टी आंदोलन करेगी।
नये उलगुलान की शुरूआत करेगी आजसू पार्टी
पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि 8 अगस्त से आजसू पार्टी राज्य में सामाजिक न्याय मार्च की शुरूआत कर रही है। आजसू पार्टी आंदोलनकारी पार्टी है। यह संघर्ष से उपजी हुई पार्टी है और विपक्ष का दायित्व निभाना भी बेहतर तरीके से जानती है। कोरोना की चादर ओढ़कर राज्य सरकार ने डेढ़ साल तक अपनी नाकामियों को छिपाने का काम किया है लेकिन आजसू पार्टी इस सरकार की नाकामियों को अब जनता के बीच लायेगी क्योंकि अगर विपक्ष चुप रहा तो सरकार बेलगाम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के कार्यकर्ता आरक्षण, स्थानीयता, बेरोजगारी, शिक्षा और संसाधनों के दोहन के खिलाफ 8 अगस्त से झारखंड के हर कोने में मोर्चा खोलेंगे। आदिवासी हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आजसू पार्टी आदिवासी दिवस यानी 9 अगस्त को झामुमो महागठबंधन सरकार को आइना दिखायेगी। प्रखंड सम्मेलन की सफलता के बाद आजसू पार्टी 15 सितंबर को राज्य में होनेवाले जिला सम्मेलन की तैयारियों में जुट गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version