आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कोरोना महामारी से जान गंवानेवालों को न्याय दिलाने के लिए आजसू पार्टी कमर कस चुकी है। पार्टी इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। इसे लेकर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो करेंगे। आजसू के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि 5 जुलाई को होनेवाली बैठक में संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ सदस्यता अभियान और पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। पार्टी ने एक लाख सक्रिय और दस लाख साधारण सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। अब इस अभियान को गति दी जायेगी। वहीं, वर्तमान सरकार की नीतियों और कामकाज को लेकर भी चर्चा की जायेगी। साथ ही बैठक में कोविड संक्रमण और उससे उपजी समस्याओं पर भी मंथन किया जायेगा। वहीं कोरोना से जान गंवानेवाले परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जायेगी।