उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’ के नाम से मशहूर डॉ. कलाम आज भी अनेक लोगों खासकर युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को आज उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। वह एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, एक दूरदर्शी राजनेता और सबसे बढ़कर एक महान इंसान थे। उनके शानदार योगदान ने हमारी रक्षा और अंतरिक्ष क्षमताओं को मजबूत किया।

उन्होंने आगे कहा, ‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’ के नाम से मशहूर डॉ. कलाम आज भी लोगों, खासकर युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा और दूसरों के प्रति करुणा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु में हुआ था। मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से विख्यात डॉ. कलाम का 27 जुलाई 2015 को शिलॉन्ग में एक कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version