रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास स्थित आवासीय कार्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधियों ने झारखण्ड प्रदेश में पदस्थापित बैंक कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख 51 हजार रुपये का चेक सौंपा। उक्त राशि कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत कार्य में व्यय किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बैंक कर्मियों द्वारा संक्रमण काल में किये सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक, झारखण्ड जगदीश टूंगारिया, रांची क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज कुमार एवं रांची के वरिष्ठ प्रबंधक श्री कुमार जय प्रकाश उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version