रामगढ़। झारखंड में 72 घंटे तक भारी बारिश होने के आसार की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। पिछले 36 घंटों से बारिश लगातार जारी है। इसकी वजह से दामोदर और भैरवी नदी में उफान आ गया है। भैरवी नदी में आए उफान से सिद्ध पीठ रजरप्पा में सैकड़ों दुकानें डूब चुकी हैं। साथ ही मां छिन्नमस्तिके मंदिर का तांत्रिक घाट भी पानी में डूब चुका है। उफनती भैरवी नदी ने मुंडन घाट के साथ-साथ वहां के दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचाया है। दुकानदारों के द्वारा सामान को हटाकर सुरक्षित जगह पर रखा जा रहा है।

दामोदर नदी और भैरवी नदी रजरप्पा मंदिर में पूरी तरीका से उफान पर है। रजरप्पा मंदिर के न्याय समिति के लोगों ने भी मंदिर क्षेत्र को हाई अलर्ट कर रखा है। किसी भी व्यक्ति को दामोदर नदी और भैरवी नदी तरफ जाने को नहीं कहा गया है। अन्यथा दुर्घटना हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version