सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) के दिल्ली स्थित दफ्तर की बिल्डिंग में गुरुवार सुबह लग गई आग आग. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है। घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। पार्किंग एरिया के इलेक्ट्रॉनिक रूम में बताई जा रही है। आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। पार्किंग से धुंआ निकलता देख अधिकारी कार्यालय के बाहर निकल आए। बिल्डिंग के आसपास अफरातफरी देखी गई।