रांची। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में 28 जुलाई को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं अन्य विधायक उपस्थित रहेंगे।

राजभवन के समक्ष आयोजित होने वाले प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, जयशंकर पाठक, सुषमा हेम्ब्रम, शैलेश चौबे आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में आलोक कुमार दूबे ने बताया कि प्रदर्शन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बैनर-पोस्टर का निर्माण कर लिया गया है और एक वाटरप्रूफ पंडाल भी राजभवन के निकट बनाया जा रहा है, जहां काफी सीमित संख्या में पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमत में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देशानुसार एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल के निर्देशानुसार बढ़ती महंगाई को लेकर पूरे देश में आंदोलन चलाए जा रहे हैं। पिछले दिनों पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन एवं साइकिल यात्रा आयोजित कर राष्ट्रव्यापी विरोध किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version