हुसैनाबाद । अनुमंडल क्षेत्र के मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र के लटपौरी गांव स्थित रेलवे के तीसरी लाइन के लिए कार्य कर रही अशोका कंपनी के कैंप पर गुरुवार की सुबह लगभग 10.30 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाया। इस गोलीबारी में कैंप में काम कर रहे ड्राइवर के सीने में एक गोली लगी है। घटना के उपरांत कंपनी कर्मी के बीच अफरातफरी मच गई। घटना स्थल पर बदमाशों ने पर्चा छोड़कर रंगदारी की मांग की है अन्यथा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है। घटना के बाद जख्मी कंटेनर ड्राइवर बिहार के औरंगाबाद के बटानी गांव निवासी 30 वर्षीय प्रभु कुमार को हैदरनगर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बेस कैंप पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि दो बाइक सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे कैंप परिसर में अफरातफरी मच गई और कंटेनर ड्राइवर को गोली लग गयी। फायरिंग के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, मोहम्मद गंज थाना प्रभारी मनोज कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेकर विस्तृत जानकारी ली। घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा अमन साहू गैंग(बारूद) नाम से एक पर्चा छोड़ा गया है। जिसमे रंगदारी की मांग की गई है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा भी बरामद किया है।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है। अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।