कुछ महीने पहले जब देश कोरोना (Coronavirus) से निपटने के लिए जूझ रहा था और कोविड-19 (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ रहे थे तब आतंकी संगठनों में इसे लेकर जश्न मनाया जा रहा था. आतंकी इस बात से बेहद खुश थे कि भारत में लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो रही है. खुफिया एजेंसियों ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों के उन सीक्रेट मैसेज को इंटरसेप्ट किया, जिसमें आतंकी भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर काफी खुश थे और एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे.
बता दें कि अप्रैल-मई महीने में कोरोना के दूसरी लहर (Second) के चलते भारत में बड़ी संख्या में कोविड-19 का संक्रमण फैला था. जिसके कारण देश के कई राज्यों में स्थितियां खराब हो गई थीं.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आईएसआईएस (ISIS) अपनी गतिविधियों को कश्मीर में तेजी से बढ़ा रहा है और पिछले कुछ महीनों से कश्मीर के युवाओं का ब्रेनवॉश कर अपने संगठन में शामिल करने के मकसद से सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ भड़काऊ मैसेज को अपलोड कर रहा है