जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो अब भी जारी है। कश्‍मीर में दो दिनों के भीतर यह तीसरा एनकांउटर है। इससे पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। कुलगाम में दो आतंकियों को ढेर करने के साथ ही कल सुरक्षाबलों ने कुल मिलाकर पांच दहशतगर्दों का खात्मा किया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में कश्मीर में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके लिए उन्होने पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है।

दक्षिणी कश्मीर में बुधवार की देर रात मुठभेड़ शुरू हुई और दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। सूत्रों ने बताया कि पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें आत्मसमर्पण करने का कई अवसर दिए गए। इसके बाद भी आतंकियों ने समर्पण करने के बजाय फायरिंग जारी रखी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई और आतंकी ढेर कर दिए गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version