झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। झारखंड बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर चेक किया जा सकता है। छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल करीब 3.30 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 12वीं का रिजल्ट इस साल 95.93 फीसदी रहा है। जेएसी 12वीं रिजल्ट 2021 में साइंस स्ट्रीम में 64 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पिछली कक्षाओं के आधार पर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा, इसलिए टॉपर की लिस्ट जारी करना नहीं की गई है। छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 23 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूलों में हुई थी।
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले JAC की ऑफिशियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: यहां होम पेज पर JAC Jharkhand Board 12th Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब छात्र रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: क्लिक करते आपका JAC Jharkhand Board 12th Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भों के लिए रिजल्ट प्रिंट लेकर रख लें।