धनबाद। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में गठित एसआईटी की टीम ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर एक बार फिर से सीन को रिक्रिएट किया। इसके अलावा एसआईटी ने घटनास्थल की बारीकी से जांच और निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि न्यायाधीश हत्याकांड मामले में 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। बावजूद इसके धनबाद पुलिस अब तक इस मामले में किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। इसके पूर्व शुक्रवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय में एसआईटी की आठ घंटे तक मैराथन बैठक चली, जिसमें इस मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर और उसके सहयोगी की पेशी भी हुई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version