कोरोना के प्रकोप के कारण देश के लाखों लोग आॅक्सीजन की कमी के कारण हमें अलविदा कह चले गये। कोरोना महामारी के दौर में हमने लोगों को आॅक्सीजन के लिए दम तोड़ते देखा है। हर तरफ ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार देखने को मिला। कोरोना वायरस अभी हमारे बीच से गया नहीं है। लोगों को अब भी मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ लेकर चलने की सलाह दी जा रही है। वहीं अब सैनिटाइजर के साथ आॅक्सीजन को भी जेब में लेकर चल सकेंगे।

इतनी है कीमत

दरअसल आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और ई-स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. संदीप पाटिल ने आॅक्सीराइज नाम की बोतल बनाई है। जिसमें 10 लीटर आॅक्सीजन की गैस को स्टोर किया जा सकता है। इसकी खासियत ये है कि किसी की तबियत बिगड़ने पर उसे इस बोतल के जरिए आॅक्सीजन के कुछ शॉट्स देकर अस्पताल तक ले जाया जा सकता है। इस बेहद काम की आॅक्सीजन बोतल की कीमत महज 499 रुपये तय की गई है।

मुंह में स्प्रे करके दे सकेंगे ऑक्सीजन

डॉ. संदीप पाटिल का कहना है कि महामारी के इस दौर में आॅक्सीजन की इस गंभीर समस्या के चलते इसे इजाद किया गया है। ये पोर्टेबल है और इमरजेंसी में इसे काफी आसानी से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। पाटिल के मुताबिक इस बोतल में एक खास डिवाइस भी लगाई गई है जिसके जरिए मरीज के मुंह में स्प्रे करके आॅक्सीजन दी जा सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version