नई दिल्ली।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संसद की कार्यवाही में अवरोध के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दोनों दलों के सदस्यों ने स्पीकर की ओर कागज उछाले हैं जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतत्र को शर्मसार करने की घटना है।
संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज सभी दलों ने अपनी बात रखी। जबकि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने स्पीकर कागज फेंका और वहां मौजूद अधिकारियों पर भी चढ़ गए। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मसार करने की घटना है।
केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि जब सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है तो कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल संसद में सवाल पूछने से क्यों भाग रहे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का काम संसद की कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न करना है और इससे लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है।
वहीं, राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि उससे अपना घर संभल नहीं रहा। आज भी विपक्ष के कई सदस्य चाहते हैं कि संसद चले और वाद-विवाद हो। किंतु, कांग्रेस अपने नकारात्मक फैसलों को विपक्ष पर थोपकर अन्य दलों को भी अपने साथ खड़ा करने में जुटी है।