रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के कक्षा आठवीं के छात्र रोनित रॉय ने सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा, वाराणसी द्वारा आयोजित नेशनललेवल प्रतियोगिता-एस्पिरेशन के पहले संस्करण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के विजुअल आर्ट इंस्टालेशन (ब्लू प्रिंट) की श्रेणी में चयनित कक्षा आठ के रोनितराय ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह स्कूल के लिए बड़े ही गर्व और खुशी का क्षण है। सामाजिक और सांस्कृतिक जागृति के तीन महान विभूति रवींद्रनाथ टैगोर के 160वें, नेल्सनमंडेला के 103वें और मुंशी प्रेमचंद के 120वें जन्म स्मरणोत्सव को समर्पित यह कार्यक्रम आयोजित कियाग याथा। विद्यालय के कार्मिक व प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने इस शानदार जीत के लिए सभीको बधाई दी। प्राचार्या श्री मती परमजीत कौर ने कहा कि छात्र की प्रशंसनीय उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित किया है और हम उनकी सराहना करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version