देश में मंहगाई आसमान छुने लगी है। आम लोग कोरोना के साथ-साथ मंहगाई की मार भी झेल रहे हैं। कोरोना से राहत के लिए तो वैक्सिन बन गयी लेकिन मंहगाई से इजात पाने के लिए काई विकल्प नही है। इसी बीच मदुरै निवासी छात्र धनुष कुमार ने अपनी मेहनत से आम लोगों को इस मंहगाई की दौर में थोड़ी राहत जरूर दी है। इस छात्र ने सोलर पैनल की मदद से एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। इस साइकिल की खास बात यह है कि इस पर एक बार चार्ज करने पर 50 किमी तक सफर कर सकती है। बैटरी डिस्चार्ज होने के पर भी यह 20 किमी तक चल सकती है। इस साइकिल से 50 किमी तक का सफर करने का खर्च सिर्फ 1.50 रुपये आता है। इसे साइकिल और बाइक दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रहीं हैं। कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर मिल रहा है। इस दौरान, तमिलनाडु के मदुरै में रहने वाले एक कॉलेज के छात्र धनुष कुमार की सौर उर्जा से चलने वाली साइकिल सुर्खियों में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version