New Delhi : केन्‍द्रीय कैबिनेट में बुधवार की शाम को होने वाले फेरबदल और विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद के संभावित चेहरों के साथ अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद थे. इस बैठक की एक फोटो सामने आई है, जिससे काफी हद तक कैबिनेट कैसा हो सकता है इसकी तस्‍वीर साफ होती द‍िख रही है. इस फोटो में ज्योतिरादित्य स‍िंध‍िया, सर्बानंद सोनोवाल और नारायण राणे प्रथम पंक्‍त‍ि में बैठे नजर आ रहे हैं. इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं क‍ि इन तीनों नेताओं को मोदी कैब‍िनेट में बड़ी ज‍िम्‍मेदारी म‍िल सकती है. आपको बता दें क‍ि मंत्र‍िमंडल से शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय के कैबिनेट और राज्यमंत्री दोनों का इस्तीफा हुआ है. ऐसे में से इन दोनों व‍िभागों और मोदी सरकार ने जो नया मंत्रालय ‘मिनिस्‍ट्री ऑफ को-ऑपरेशन’ बनाया है. इन तीनों बड़े मंत्रालय की ज‍िम्‍मेदारी इन तीनों में से क‍िसी को भी म‍िल सकती है.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार की शाम को होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया, जिनमेंकेन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा, श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी प्रमुख हैं. इसके अलावा बाबुल सुप्रियो, रतनलाल कटारिया और डीवी सदानंद गौड़ा ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. वहीं थावरचंद गहलोत की नियुक्ति कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में मंगलवार को ही हो चुकी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version