रविवार को केवल 25 हजार लोगों को टिका लगा
आजाद सिपाही संवाददाता
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच झारखंड में टीके का टोटा हो गया है। टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण रविवार को राज्य में केवल 25 हजार 188 लोगों को टीका लग पाया। राज्य के विभिन्न जिलों में अधिकतर टीकाकरण केंद्र बंद रहे। यह स्थिति अगले तीन दिन तक बने रहने की उम्मीद है। क्योंकि शिड्यूल के अनुसार 21 जुलाई को झारखंड में टीका आयेगा।
पिछले तीन दिन से नये मरीज का आंकड़ा 50 पार
पूरे देश की तरह झारखंड में भी तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है। राज्य में दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है, लेकिन स्थिति कब बिगड़ जायेगी, इसका अंदाजा लगाना कठिन है। कोरोना आंकड़े के अनुसार अभी जो हालत हैं। वही स्थिति मार्च में थी। अचानक ही स्थिति बदल गयी थी और राज्य पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गया था। राज्य में पिछले तीन दिनों से एक बार फिर नये मरीज का आंकड़ा 50 पार कर रहा है। हर दिन 55-60 कोरोना के नये मरीज मिलने लगे हैं, जबकि आंकड़ा 50 से कम हो गया था। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।
क्षमता का उपयोग नहीं हो पा रहा
कोरोना बचाव के लिए एकमात्र उपाय अभी टीका माना जा रहा है। हालत यह है कि लोगों को टीका भी उपलब्ध नहीं हो रहा। राज्य में 1.48 लाख लोगों को प्रतिदिन टीका देने की क्षमता है। इसे 2.50 लाख तक बढ़ाया जा सकता है। टीका रहने पर राज्य सरकार एक लाख से अधिक प्रतिदिन टीका दे देती है। 16 जुलाई को एक लाख 76 हजार 363 लोगों को टीका दिया गया था। 17 जुलाई को 78 हजार 102 लोगों को टीका पड़ा। वहीं टीके की कमी के कारण रविवार 18 जुलाई को केवल 25 हजार 188 लोगों का टीकाकरण हुआ। अभी तक 82.69 लाख टीका मिला है, जबकि शनिवार तक 81.96 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है।
रांची समेत कई जिलों में केंद्र बंद
रविवार को राज्य के पास केवल 80 हजार टीका बचा हुआ था। यह जिलों को मुहैया करा दिया गया। टीका कम होने की वजह से जिलों में केंद्रों की संख्या घटा दी गयी। ज्यादातर जगहों पर दूसरा डोज लेने वालों को ही टीका दिया गया।
21 जुलाई को टीका आने की संभावना
राज्य को जुलाई के कोटे का अब तक 12.50 लाख के लगभग टीका मिला है। शेष टीका 21 जुलाई से आना शुरू होगा। इस दिन कोविशिल्ड का 3 लाख 16 हजार 980 डोज और कोवैक्सीन का 31 हजार 130 डोज मिलने की उम्मीद है। इसके बाद फिर 24 जुलाई को 2.65 लाख, 25 जुलाई को 2.53 लाख, 29 जुलाई को पांच लाख और चार अगस्त को 1.47 लाख टीका मिलेगा।