बहरगोड़ा (घाटशिला): बड़सोल थाना क्षेत्र के खांडामौदा पंचायत अंतर्गत जामबनी गांव के सालपातड़ा टोला में बुधवार की रात रबिन मुंडा (35) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस मृतक की पत्नी की निशानदेही पर गांव के युवक रामाई मुंडा (32) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।
हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि पिछले 12 दिन पहले रबिन मुंडा को गांव के ही युवक बाबूलाल मुंडा द्वारा बुलाकर एक साथ भोजन किया था। रबिन को बाबूलाल मुंडा ने मारपीट किया था। मृतक के परिजनों ने इस मारपीट से भी इस हत्या की तार जुड़े होने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन में जुटी हुई है।