रांची। निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत ने ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया। साथ ही अदालत ने मामले के चार चार्जशीटेड आरोपितों को समन जारी किया है।

इसमें पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी एवं सहायक अभियंता शशि प्रकाश शामिल हैं। आरोपितों को स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में उपस्थिति दर्ज कराना है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले की जांच करते हुए पांच जुलाई को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। उस चार्जशीट पर संज्ञान लिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version