ईडी ने सोनिया गांधी को समन जारी करते हुए 21 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले इसी मामले में ईडी राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले भी ईडी ने सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया था लेकिन उस समय तबीयत खराब होने के कारण सोनिया ने ईडी से 4 सप्ताह का समय मांगा था। चार सप्ताह की अवधि 21 जुलाई को समाप्त हो रही थी] लिहाजा ईडी ने उन्हें 21 जुलाई को पेश होने का नोटिस जारी किया है।
माना जा रहा है कि सोनिया गांधी को मिला यह नोटिस एक बार फिर राजनीतिक बवाल मचा सकता है क्योंकि 18 जुलाई से संसद सत्र भी शुरू हो रहा है और इस नोटिस की गूंज संसद में भी सुनाई पड़ सकती है।
ईडी ने समन जारी कर सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने को कहा
Previous Articleशेल कंपनी पीआइएल : सुप्रीम कोर्ट में 15 को सुनवाई
Next Article उद्धव गुट को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Related Posts
Add A Comment