- बेरमो विधायक अनुप सिंह ने अरगोड़ा थाने में दी शिकायत
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। तीन कांग्रेसी विधायकों की पश्चिम बंगाल में 49 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तारी के मामले में रविवार को उस समय नया मोड़ आया, जब बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने अरगोड़ा थाने में एक शिकायत दर्ज करायी। इसमें उन्होंने कहा है कि डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी ने उन्हें कोलकाता आने और वहां से गुवाहाटी चलने के लिए फोन किया था। इन तीनों विधायकों ने 10 करोड़ रुपये और झारखंड में बननेवाली नयी सरकार में मंत्री पद दिलाने का भी प्रलोभन दिया। शिकायत में कहा गया है कि झारखंड में सरकार गिराने की साजिश में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल है।
इस जीरो एफआइआर की कॉपी हावड़ा ग्रामीण एसपी को भी भेज दी गयी है। इसमें अनुप सिंह ने कहा है कि राजेश कच्छप और विक्सल कोंगारी मुझे कोलकाता बुला रहे थे और प्रति विधायक 10 करोड़ रुपये देने की बात कह रहे थे। उन्होंने कहा है कि इरफान अंसारी और राजेश कच्छप चाहते थे कि मैं कोलकाता आउं और वहां से उनके साथ गुवाहाटी जाउं। उनके अनुसार वे मेरी मुलाकात असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा से कराते और मंत्री पद के लिए आश्वस्त करते। बकौल अनुप सिंह, इरफान अंसारी ने मुझे कहा कि नयी सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाने का वचन दिया गया है। यह भी कहा कि कल दोपहर वह कोलकाता पहुंच रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि उनके लोगों को पैसे भी दे दिये गये हैं। असम के सीएम यह काम दिल्ली में बैठे अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के कहने पर कर रहे हैं।
अनुप सिंह ने कहा है कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भादवि की धारा 120 बी के अनुसार इन लोगों द्वारा उन्हें एक अवैध कार्य के लिए प्रभावित करने का प्रयास किया गया है, अन्य लोगों के साथ सक्रिय मिलीभगत में लाने की कोशिश की गयी है। ऐसे लोग झारखंड की वर्तमान सरकार को गिराने के लिए काम कर रहे हैं। बकौल अनुप सिंह, वह इस असंवैधानिक और अनैतिक कार्य में शामिल नहीं होना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने पुलिस ने इस मामले में समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।