• -मुख्यमंत्री ने बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभार्थियों के बीच परिस्थितियों का किया वितरण

लोहरदगा। बिरसा हरित ग्राम योजना में अब लाभुक सरकारी जमीन पर भी पौधरोपण कर सकते हैं. पहले एक एकड तक में पौधा लगाने का नियम था लेकिन अब हम पचास एकड भूमि में भी पौधरोपण की स्वीकृति प्रदान करेंगे. उक्त बातें लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभार्थियों के बीच परिस्थितियों के वितरण के मौके पर कही.

उन्होंने कहा कि हमने राज्य के हर उम्र की विधवाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था की है. हर वृद्ध के लिए पेंशन की व्यवस्था की है. सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है. अब काम धरातल पर नजर आता है. मैं स्वयं जिलों में घूम रहा हूं. अधिकारी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने लोगों को बेरोजगार किया. लोग परदेश से गांव लौटे और यहां हमारी दीदियों ने उन्हें भोजन कराया. मनरेगा ने उन्हें रोजगार दिया और आज गांवों में खुशहाली है. लोग गांवों में रह कर काम कर रहे हैं. हम बाजार की व्यवस्था करा रहे हैं. जगह-जगह कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है. फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था की जा रही है. आप साथ दें. हम विकास करेंगे.

इस मौके पर मंत्री डा. रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सचिव अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version