आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत सुधर रही है। यह दावा दिल्ली एम्स में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने किया। उन्होंने कहा कि सब ठीक रहा तो दो दिन में उन्हें सीसीयू से निजी वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा। लालू की बेटी मीसा भारती ने ट्विटर पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि आप सबकी दुआओं और एम्स दिल्ली की बेस्ट मेडिकल केयर से लालू जी की तबीयत में काफी सुधार है। उन्होंने लिखा कि लालू जी अब ठीक हो रहे हैं। मीसा ने लिखा, आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है! अपने मनोबल और आप सबकी दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। तेजस्वी ने भी उनकी तबीयत में सुधार होने की बात कही है। इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव से फोन पर लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और नित्यानंद राय ने एम्स जाकर राजद सुप्रीमो का हाल-चाल जाना।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version