आजाद सिपाही संवाददाता
मरकच्चो/ कोडरमा। जिले के मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत कोडरमा और गिरिडीह जिले की सीमा स्थित पंचखेरो डैम में हुए नाव हादसे में डूबे आठ लोगों में छह लोगों के शव सोमवार को निकाले गये। शेष दो की तलाश अब भी जारी है। घटनास्थल पर 12 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम इस काम में जुटी है। अब तक सीताराम यादव (40), सेजल कुमारी (16), पलक कुमारी (14), अमित कुमार सिंह (14), राहुल कुमार (16) और शिवम कुमार (17) के शव मिले हैं। ज्ञात हो कि गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड अंतर्गत खेतो गांव के लोग रविवार को पंचखेरो डैम में घूमने आये थे। इस दौरान नाव पलटने से सभी लोग डूबने लगे। सिर्फ नाविक और एक अन्य प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये। बाकी सभी लोग डूब गये। कोडरमा एसपी कुमार गौरव समेत जिले के अन्य अधिकारी मौके पर कैंप किये हुए हैं।
Previous Articleज्ञानवापी मामले पर 21 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Related Posts
Add A Comment