दीपक सिंह
हजारीबाग। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसे में सुखाड़ की आशंका बढ़ती जा रही है। यह हम सभी के लिए चिंता की बात है। इससे निपटने के लिए भी सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सबने साथ मिलकर ढाई साल में कई समस्याओं का समाधान किया है। इस समस्या के निदान के लिए हम सब साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। किसानों को खेती के लिए सही सलाह मिल सके, इसलिए कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को हजारीबाग में आयोजित प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर-सह-जागरूकता एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने और उनकी खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। क्योंकि, जब हमारे ग्रामीणों की सामर्थ्य क्षमता बढ़ेगी, तो राज्य भी सशक्त बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हर ग्रामीण को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिस तरह जंगल का पट्टा, जमीन का पट्टा आवंटित किया जाता था, उसी प्रकार अब वृक्षों का भी पट्टा लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा। अब सरकारी जमीन पर भी ग्रामीण किसान फल का पेड़ लगा सकेंगे और इस फल के पेड़ का मालिकाना हक भी उनके पास ही रहेगा। सोरेन ने कहा कि किसान एवं मजदूरों को सहयोग करने के लिए सरकार कार्य योजनाओं को बनाकर उसे धरातल पर उतारने में लगी है। केसीसी लोन में बैंकर्स को निर्देशित किया गया है कि वह किसानों को सहायता करें।
लोगों की सामाजिक सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अब पदाधिकारी गांव-गांव जाकर आपके लिए कार्य कर रहे हैं। नौजवानों को जेपीएससी में रिकॉर्ड समय में नियुक्ति पत्र मिल रहा है। वृद्धा, असहाय, विधवा को पेंशन से आच्छादित किया जा रहा है। सरकार आम लोगों के सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही है। लाखों सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को पूरा करने का काम किया गया है।
इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 42,893 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के बीच लगभग 19081.74 लाख रुपये केसीसी लोन के रूप में वितरित किये गये। वहीं, कुल 58,97,01,161 रुपये राशि की कुल 75 योजनाओं का उद्घाटन एवं 1,46,74,74,444 रुपये राशि की कुल 77 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल, विधायक सरफराज अहमद, अंबा प्रसाद, अमित कुमार यादव और विधायक उमाशंकर अकेला के अलावा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।