रांची। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की एक बार फिर धमकी शुक्रवार को मिली है। गुरुवार को जिस नंबर से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी, उसी नंबर से इस बार फिर टेक्स्ट मैसेज कर धमकी दी गई है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की ऑफिसियल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है।
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट प्रबंधन को मैसेज भेजकर धमकी दी गई है कि अगर 20 लाख रुपये नहीं मिले तो एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि एयरपोर्ट के भीतर पहले से ही बम रखा हुआ है। सबसे खास बात यह है कि यह धमकी मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज को पढ़ते ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी की पहल पर बम निरोधक दस्ता ने पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
इस मामले में डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने कुछ भी कहने से इंकार किया है। सीआईएसएफ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हमारी प्राथमिकता एयरपोर्ट और यहां आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सीआईएसएफ तैयार है। एयरपोर्ट की सुरक्षा पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है।
उल्लेखनीय है कि बीते 28 जुलाई को भी बिहार के नालंदा से किसी ने फोन कर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी लेकिन जांच के दौरान बम निरोधक दस्ता को कुछ भी नहीं मिला था। इस घटना को लेकर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। 24 घंटे के भीतर दोबारा धमकी दी गई है।