कन्हैया लाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि हत्यारा रियाज और गौस लगातार पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थें। नूपुर शर्मा के बयान के बाद पाकिस्तानी हैंडलरों ने रियाज और गौस से कहा था कि भारत में ऐसा धमाका करो कि पूरा देश हिल जाये। फिलहाल, उदयपुर हत्याकांड में अब एनआईए ने जांच शुरू कर दी है। आज एनआईए की टीम दोनों आरोपियों को जयपुर कोर्ट में पेश करेगी। खुफिया विभाग के अनुसार, पाकिस्तानी हैंडलर सलमान हैदर और अबू इब्राहिम ने कन्हैयालाल के हत्यारोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद का ब्रेन वॉस किया था।

आरडीएक्स की जुगाड़ में लगे थे दोनों आरोपी
खुफिया विभाग के सूत्रों का कहना है कि जब भी दोनों आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर से बात करते तो वह इस्लाम के लिए कुछ बड़ा करने के लिए उकसाया करते थे। ये दोनों आरोपी बम धमाके के लिए आरडीएक्स की जुगाड़ में भी लगे थे। हालांकि, अब इस मामले की जांच एनआईए शुरू करेगी, जिसके बाद ही पूरे केस का खुलासा हो पाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version