वाशिंगटन। अमेरिका ने सोमालिया में हवाई हमला कर अल कायदा से संबद्ध आतंकवादी समूह अल-शबाब के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। अमेरिका-अफ्रीका कमांड ने यह जानकारी दी है। कमांड के मुताबिक यह दोनों आतंकी 17 जुलाई के हमले में मारे गए ।

उल्लेखनीय है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादी संगठन अल-कायदा के जो धड़े सक्रिय हैं, अल-शबाब उन्हीं में से एक है। कोई इसे नाइजीरिया के बोको हराम या फिर पाकिस्तान स्थित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के बरक्स देख सकता है। मुख्य तौर पर सोमालिया स्थित इस आतंकी संगठन का पूरा नाम हरकत अल-शबाब-अल मुजाहिदीन है। केन्या से लगती सोमालिया की दक्षिणी सीमा पर इसका वर्चस्व है। इस संगठन में आतंकवादियों की तादाद करीब 15 हजार है।

अल-शबाब खुद को इस्लाम के दुश्मनों के खिलाफ जिहाद करने का दावा करता है। यह शरिया कानून की वकालत करता है। संगठन में नेतृत्व का जो ढांचा है उसमें कई नस्लों के लोग हैं। लेकिन अफगानिस्तान और इराक में प्रशिक्षित लड़ाकों की अधिकता है। अमेरिका ने इस संगठन के कई खूंखार आतंकवादियों पर भारी-भरकम इनाम घोषित किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version