कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की रात कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में गुजरी। हाई कोर्ट के आदेश पर उन्हें शनिवार को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह व्हील चेयर के सहारे यहां पहुंचे थे।

चिकित्सकों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है। बताया गया है कि उनके सीने और पीठ में दर्द है। सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। अस्पताल के बाहर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त है । आज दिनभर उनकी अलग-अलग जांच होनी है।

उल्लेखनीय है कि 28 घंटे तक पूछताछ और नाकतला स्थित आवास पर सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद ईडी अधिकारियों ने चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार किया था। उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज स्थित फ्लैट से 20 करोड़ कैश, 79 लाख के जेवर, विदेशी मुद्रा और आठ अलग-अलग संपत्तियों का पता चला है। आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति में ली गई घूस की राशि यहां रखी गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version