अडाणी कंपनी ग्रामीणों पर कर रही है फर्जी मुकदमे
जबरन खनन करना चाहती है कंपनी
रांची। झारखंड में अडाणी कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटित करने के बाद से ही हजारीबाग के गोंदलपुरा में ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। बड़कागांव (हजारीबाग) से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद अडाणी वापस जाओ के नारे के साथ पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर बैठी थी।
लोगों पर झूठे मुकदमे कर रही है कंपनी
कांग्रेस विधायक ने कहा, बड़कागांव प्रखंड में गोंदलपुरा एक पंचायत है, जिसमें अडाणी कंपनी कैसे भी प्रवेश करना चाहती है। ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण नहीं चाहते कि अडाणी कंपनी यहां आये, फिर जबरन नहीं होना चाहिए। अडाणी कंपनी फर्जी मुकदमे कर रही है इलाके में फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है।