कर्नाटक विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बजट सत्र के दौरान एक अनजान शख्स खुद को विधायक बताकर विधानसभा में पहुंच गया। इस दौरान शख्स काफी देर तक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बैठा रहा। हालांकि पुलिस ने खुद को विधायक बताकर कर्नाटक विधानसभा में बैठने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
चित्रदुर्ग जिले का रहने वाला है आरोपी
दरअसल, आरोपी की पहचान चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु तालुक के डोड्डापेटे निवासी करियप्पा के रूप में हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि है शख्स मानसिक रूप से अस्थिर है और खुद को वकील बताता है।
जेडीएस विधायक की सीट पर बैठा रहा अनजान शख्स
इसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे पहली बार चुना गया विधायक समझा और उसे अंदार जाने दिया। आरोपी दोपहर करीब 12 बजे हॉल में दाखिल हुआ और जेडीएस विधायक करेम्मा नायक की सीट पर बैठ गया। अनजान शख्स को विधानसभा में देखने के बाद जेडीएस विधायक शरणगौड़ा कंदाकुर ने मामला स्पीकर के संज्ञान में लाया।