नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी। पार्टी इस बार पुन: जीतकर राज्य की परिपाटी को तोड़ेगी। कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के नेतृत्व में राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। इसमें राज्य के सभी पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय नेतृत्व ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर संवाद किया।
पायलट ने कहा कि आज की बैठक लगभग चार घंटे चली। इस दौरान राज्य के सभी मुद्दों पर बातचीत हुई। हमारा संगठन, हमारे नेता, हमारे विधायक और मंत्री सभी साथ मिलकर काम करेंगे। हम सभी का लक्ष्य एक ही है कि राज्य में कांग्रेस पुन: सरकार बनाए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी वर्ष के अंत तक होना है। इसको लेकर कांग्रेस ने आज पार्टी मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हुई बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट मौजूद थे जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से जुड़े।