– 67 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने 19,800 के स्तर को पार किया
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला आज लगातार चौथे कारोबारी दिन भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज एक बार फिर ट्रिपल रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की। दोनों सूचकांक सर्वोच्च स्तर पर खुले। इसके बाद दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया। दिन के कारोबार के दौरान मुनाफावसूली के दबाव की वजह से इन दोनों सूचकांकों में ऊपरी स्तर से गिरावट जरूर आई, इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी क्लोजिंग का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाने में भी सफल हुए। पूरे दिन का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में आईटी और पावर सेक्टर के शेयरों में आमतौर पर खरीदारी का रुख बना रहा। दूसरी ओर कमोडिटी, रियल्टी, टेलीकॉम और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। बाजार में तेजी का रिकॉर्ड बनने के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में आज बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली होती रही, जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट के निवेशकों को करीब 45 हजार करोड़ रुपये का चूना लग गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 303.14 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 303.59 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 45 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,548 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,412 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 2,013 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। हालांकि 123 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,061 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 764 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,297 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ और 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 239.03 अंक की मजबूती के साथ 66,828.96 अंक के स्तर पर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते हुए खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से इस सूचना की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। सुबह 11 बजे के थोड़ी देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स मजबूती का नया इतिहास रचते हुए 417.09 अंक की उछाल के साथ 67,007.02 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण अगले 1 घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 430 अंक का गोता लगाकर लाल निशान में 66,574.47 अंक तक लुढ़क गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 205.21 अंक की मजबूती के साथ 66,795.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 76.05 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 19,787.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 11 बजे के थोड़ी देर बाद 108 अंक की मजबूती के साथ 19,819.45 अंक के अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर कुछ देर के लिए ये सूचकांक लाल निशान में 19,690.20 अंक तक भी गिरा। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 37.80 अंक की तेजी के साथ 19,749.25 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस 3.67 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.53 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.17 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.85 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। उधर, एलटी माइंड्ट्री 2.60 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.5 9 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.54 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.46 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।