नई दिल्ली। लोगों को तीन संक्रामक रोग-डिप्थीरिया, पर्टुसिस (काली खांसी) और टेटनस से बचाव के लिए दिए जाने वाले टीके की कवरेज देश में 93 प्रतिशत है। मंगलवार को इस पर ट्वीट करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि नियमित टीकाकरण को तेज़ करना लक्ष्य है। भारत ने 2022 में 93 प्रतिशत डीपीटी3 कवरेज दर्ज किया, जो 2019 में महामारी से पहले के उच्चतम 91 प्रतिशत को पार कर गया है। वहीं, साल 2021 में डीपीटी 3 का कवरेज 85 प्रतिशत रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इस टीकाकरण अभियान के तहत किसी को पीछे नहीं छोड़ रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version