नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और नवनियुक्त तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी आठ जुलाई के बाद तेलंगाना में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। बुधवार को नई दिल्ली में जी किशन रेड्डी ने भाजपा महासचिव और तेलंगाना राज्य के प्रभारी सुनील बंसल से मुलाकात की। करीब एक घंटे चली बैठक में तेलंगाना चुनावों पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि वे पार्टी के निर्णय के अनुसार कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को वारंगल में बैठक करेंगे। उसके बाद तेलंगाना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं, पार्टी जो भी निर्णय लेगी वे उसका पालन करेंगे।

उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को वारंगल में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए हैदराबाद रवाना हो रहे हैं जहां वे कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version