नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात कर दोषियों के खिलाफ तेज व सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में दो महिलाओं को निवस्त्र घुमाए जाने और उनसे अश्लीलता किए जाने मामला सामने आया है। जबसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विपक्ष लगातार केन्द्र और राज्य सरकार की आलोचना कर रही है। हालांकि सरकार का कहना है कि यह घटना 4 मई की है और इस मामले में उसी समय मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इस घटना में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो चार मई का है, जिस समय मणिपुर में हिंसा की शुरूआत हुई थी। जिन महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है वह कुकी समुदाय की बताई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। उसके बाद से ही कुकी और मैतेई समुदाय के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। अभी तक इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है और उससे कहीं अधिक घरों को आग के हवाले किया जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version