भोपाल। साहित्य के द्वारा समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले कलम के अद्भुत सिपाही, महान उपन्यासकार ‘मुंशी प्रेमचंद’ की जयंती और जलियांवाला बाग में शहीद हुए महान क्रांतिकारी एवं देशप्रेमी अमर शहीद सरदार उधम सिंह का आज बलिदान दिवस है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनाें महान विभूतियों को नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर मुंशी प्रेमचंद को जयंती पर नमन करते हुए कहा अद्वितीय रचनाकार, जिनकी कलम के स्पर्श मात्र से हर पात्र जीवंत हो उठता था; ऐसे महान कथाकार, उपन्यास सम्राट, मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। गोदान, गबन, निर्मला, ईदगाह, बूढ़ी काकी जैसे आपके उपन्यासों व कहानियों से साहित्य जगत सदैव आलोकित होता रहेगा।
एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने उधम सिंह को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साहस, शौर्य और वीरता के पर्याय, महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। आपका त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज है। आप जैसे सपूत पर हर देशप्रेमी को युगों-युगों तक गर्व रहेगा।