125 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने और करप्शन के मामले में निलंबित ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम पर अब एसीबी में केस दर्ज होगा। यह केस आय से अधिक संपत्ति और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दर्ज किया जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन ने इसपर अपनी सहमति दे दी है। वहीं इंजीनियर वीरेंद्र राम के पैटरनल विभाग जल संसाधन ने ईडी की ओर से सरकार को जो रिपोर्ट दी गयी है,उसके बाद से आदेश जारी किया है। केस दर्ज करने से संबंधित पत्र मंत्रिमंडल, निगरानी व सचिवालय विभाग को भेज दिया है। विधि विभाग ने भी सहमति दे दी है।
Related Posts
Add A Comment