पटना। मणिपुर के हालातों का जायजा लेने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ललन ने मीडिया से बातचीत करते हुए रविवार को यहां कहा कि दोनों समुदायों में असुरक्षा का भाव और विश्वास की भारी कमी है। मणिपुर के लोगों ने राज्य सरकार के प्रति पूर्ण अविश्वास का भाव व्यक्त किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन मई से राज्य में घटनाएं हो रही हैं और राज्य सरकार की तरफ से उसको नियंत्रित करने का अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन राज्यपाल के पास सीमित शक्तियां होती हैं। राज्य को चलाने की शक्ति राज्य सरकार में ही निहित है। इसलिए राज्य सरकार को ही स्थिति को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।