नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी दलों को सूचित किया कि वह 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में नियमों के तहत मणिपुर की स्थिति सहित प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा कि 20 जुलाई से संसद का सत्र शुरू हो रहा है। इसलिएॉ आज सर्वदलीय सदन के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई थी। बैठक में 34 दलों के 44 नेताओं ने भाग लिया। हमें महत्वपूर्ण सुझाव मिले। सरकार के पास 31 विधेयक सूचीबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि सभी दल मणिपुर की स्थिति पर चर्चा चाहते हैं और सरकार इसके लिए तैयार है। जोशी ने कहा कि सरकार नियमों के तहत अनुमति प्राप्त और सभापति द्वारा अनुमोदित सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा करने को तैयार है। जोशी ने कहा कि सरकार ने सर्वदलीय बैठक के दौरान संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों का समर्थन मांगा। उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र गुरुवार से शुरु होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version