लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय ने प्रदेश के सभी जनपदों के विद्यालयों में 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उद्घाटन सत्र में विद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले समस्त हितधारकों की सूचना शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में सूचना महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य योजना निदेशक कार्यालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

शिक्षा मंत्रालय के समन्वय से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर 29-30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रगति मैदान नई दिल्ली में विभिन्न शैक्षिक सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए देशभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version